
एडीजे न्यायालय में पेशकार सुरेश इन्दौरिया के पुत्र शुभम इन्दौरिया ने अखिल भारतीय परीक्षा कैट 2015 उर्तीण की है। पूर्व पार्षद मदनलाल इन्दौरिया के पौत्र एवं पूर्व पार्षद डा. चित्रा इन्दौरिया के पुत्र शुभम् ने आईआईएम में प्रवेश के लिए होने वाली कैट परीक्षा में 99.74 परसेन्टाइल अंक प्राप्त किये हैं।