ग्राम पंचायत गोपालपुरा के वार्ड नम्बर 10 के पंच के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में गोपाल शर्मा विजयी हुए। रिर्टनिंग अधिकारी पूर्णाराम ने बताया कि कुल 365 मतों मे से 227 मतों का प्रयोग हुआ। जिसमें विजयी प्रत्याशी को 173 मत मिले। वहीं प्रतिद्वंदी घनश्याम लाहोटी को 51 मत मिले, जबकी 3 मतदाताओ ने नाटो विकल्प का प्रयोग किया।