उपचुनाव में गोपाल शर्मा विजयी

elections

ग्राम पंचायत गोपालपुरा के वार्ड नम्बर 10 के पंच के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में गोपाल शर्मा विजयी हुए। रिर्टनिंग अधिकारी पूर्णाराम ने बताया कि कुल 365 मतों मे से 227 मतों का प्रयोग हुआ। जिसमें विजयी प्रत्याशी को 173 मत मिले। वहीं प्रतिद्वंदी घनश्याम लाहोटी को 51 मत मिले, जबकी 3 मतदाताओ ने नाटो विकल्प का प्रयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here