नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भाजपा द्वारा जडिय़ा धर्मशाला में स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, अंजनीकुमार रांकावत, मदनलाल सैन, इंजि. बी.एल. तेजस्वी, अ4दूल सबूर बेहलीम, युमो अध्यक्ष विजय चौहान, जिला महामंत्री एड. मनीष दाधीच मंचासीन थे। कार्यक्रम में व1ताओं ने नववर्ष की शुभाकामनायें देते हुए नये साल में पार्टी हित में काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्रीकान्त ओझा, सुभाष खुडिया, रेवन्त पंवार, दिलीप धवल, दीपक सुंगत, अमरचन्द भाटी, पार्षद प्रदीपसिंह राठौड़, श्याम प्रजापत, सुभाष ढ़ाका, महबूब काजी, मांगीलाल मेघवाल, जगदीश सोनी, अ4दूल मजीद धोलिया, एड. मो. दयान, एड. सलीम खान, रज्जाक खान धोलिया, नवरत्न पुरोहित, गणेश मण्डावरिया, विष्णुदत त्रिवेदी, शाकिर खान बेसवा, गोपाल पारीक, महेश जोशी, महेश पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।