प्रतियोगिता के समापन पर सभापति खिलजी का सम्मान

Competition

स्वतंत्रता सेनानी स्व. बनवारीलाल बेदी की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन गत रात्री को हुआ। अग्रसेन भवन में आयोजित प्रतियोगिता में १२८ टीमों ने भाग लिया। नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह के मु2य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं. आनन्दमंगल मिश्र थे। विशिष्ट अतिथि मरूदेश संस्थान अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा थे। स्वागताध्यक्ष सुभाष बेदी ने आयोजकीय पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए सुजानगढ़ में खेल प्रतिभाओं के लिए सुविधाओं की मांग की।

बेदी ने वर्ष २०१६ में दोबारा प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ खिलाड़ी व सहयोगी चन्द्रशेखर दाधीच, नवलकिशोर जांगीड़, देवकरण पारीक, भंवरलाल, वेदप्रकाश, किशोर सैन का नारायण बेदी, लालचन्द बेदी,विवेक बेदी, श्रवण सुरोलिया ने स6मान किया गया। मि1स डबल विजेता नागेन्द्र व खुशी तथा उपविजेता विवेक व निकिता रहे, पुरूष युगल में विजेता राहूल व हर्ष एवं उप विजेता पुनीत व सुमित रहे तथा महिला वर्ग सिंगल में निकिता पारीक विजेता व चेतना उपविजेता रही।

मैन सिंगल में नागेन्द्र विजेता व नमन उपविजेता रहे। खुशवन्त मोदी, लोकेश, आर्यन, दिवेश, नागेन्द्र, निकिता, पियूष, खुशी, तक्ष व दक्ष को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी का स6मान आयोजकों द्वारा किया गया। संचालन विवेक बेदी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here