
अशोक सर्किल के पास बुधवार को बस में चढते समय एक शिक्षिका के हाथ से सोने का कगंन एक महिला द्वारा निकालने का मामला प्रकाश में आया है। सोने का कगंन निकाल कर भाग रही महिला को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एडवोकेट विनोद सोनी पुत्र रामनिवास सोनी ने बताया कि में अपनी पत्नी रागिनी को बीडीएस होटल के पास बस में चढाने के लिए गया था।
बस में चढते समय भीड थी व किसी महिला ने मेरी पत्नी की दायी हाथ से चुडी निकाल ली।उसके चिलाने पर उक्त महिला भाग गयी। वंहा पर उपस्थित लोगो ने भाग रही महिला का पीछा कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उक्त महिला से पुछताछ कर रही है। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि गिरफ्तार महिला जुमेरा पत्नी सरजीत खत्री निवासी पटियाला पंजाब की है। फौजदार ने बताया कि महिला किसी चैन तोडने की गैंग से जुडी हो सकती है ,ये बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व भीड़भाड के इलाको से सोने की चैन तोडती है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका के हाथ से तोडी हुई चुड़ी बरामद कर ली गयी है।