
शेखावाटी के युवा साहित्यकार कुमार अजय को राजस्थानी भा6ाा में उल्लेखनीय कार्य करने पर रविवार को बीकानेर के वेटरनरी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में मायड मांण मंच समिति की ओर से आयोजित समारोह में ‘मायड़ रत्न अलंकरण’ प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के 8िाक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी और वि8िा6ट अतिथि वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री राजकुमार रिणवा ने प्रदान किया। संवित सोमगिरि महाराज के सान्निध्य में हुए आयोजन में कुमार अजय को प्रशस्ति पतर््, पुष्प गुच्छ, शॉल, श्रीफल एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि साहित्य समाज का प्रतिबिंब तथा भाषा उसकी आवाज होती है। इनके बिना समाज के अस्तित्व की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्रारम्भिक शिक्षा, मातृ भाषा में दिए जाने संबंधी प्रस्ताव है। केन्द्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू होते ही प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थानी भाषा में पढ़ाए जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि राजस्थानी भाषा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ और समृद्ध भाषाओं में से एक है। इसमें शब्दों का विपुल भंडार है तथा प्रत्येक शब्द के अनेक पर्यायवाची हैं। रिणवा ने इस अवसर पर गजानन वर्मा की ‘बादळी’ सुनाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक डॉ गोपाल कृष्ण जोशी ने कहा कि यूएसए के वेबस्टर शब्दकोश ने राजस्थानी को ‘मेजर लेग्वेजेज ऑफ वल्र्ड’ के रूप में मान्यता दी है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। संवित् सोमगिरि महाराज ने कहा कि राजस्थानी में मातृत्व का भाव है। यह नादमयी भाषा है। संस्था अध्यक्ष शिव कुमार व्यास ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा प्रवक्ता निर्मल रांकावत ने संस्था की ओर से मांगपतर्् ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी, मालचंद तिवाड़ी, मधु आचार्य ‘आशावादी’ तथा लक्ष्मीनारायण रंगा का भी सम्मान किया गया। समारोह के दौरान मंच पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी तथा संस्था के अशोक हिंदुस्तान, यूआईटी के लेखाधिकारी पवन कस्वां मौजूद थे। संचालन समिति को6ााध्यक्ष हिमां8ाु दाधीच ने किया।