
शुक्रवार सुबह करीबन दस बजे सालासर – छापर मार्ग पर एक बस और बाईक की भीडन्त होगई जिसमें बाईक सवार की दर्दनाक मृत्यु होगई जबकी बाईक दुसरा सवार गम्भीर धायल होगया । धायल को सरकारी अस्पताल लाया गया चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया । पुलिस सूत्रो के अनुसार मोटर साईकिल सवार जयप्रकाश व अमित दुलिया बास से रेल्वे स्टेशन जा रहे थे कि सामने आरही बस भोजलाई चौक के पास मोटर साईकिल से भीडन्त होगई जिससे बाईक सवार जयप्रकाश की मौके पर मृत्यु होगई जबकी दुसरा साथी अमित के गम्भीर चोट आई ।
मृतक भाई शंकरलाल ने पुलिस को एक लिखित रिपोट्र दी की बस चालाक ने बस को तेज गति एवं लापरवाही से चला कर मोटर साईकिल के टक्कर मारी जिससे उसके भाई जयप्रकाश प¸ुत्र मालाराम निवासी दुलियाबास सुजानगढ की मौके पर ही मृत्यु होगई जबकी अमित प्रजापत गम्भीर धायल होगया । पुलिस ने बस चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी ।
Sab. Bhayo she nivedan ki baik dire chlaye