120 जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित

Youngs Club

यंग्स क्लब द्वारा हीरालाल पाटनी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र ज्ञानेन्द्र व सुनीता पाटनी के सौजन्य से राजकीय भींवसरिया बालिका माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद छात्राओं को नि:शुल्क स्वेटर्स वितरित किये गये। क्लब सचिव महावीर प्रसाद मीरणका की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मु2य अतिथि पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने जरूरतमंदोंकी सेवा को सर्वश्रेष्ठ सेवा बताते हुए निष्काम सेवा भाव को आत्मसात करने का आह्वान किया।

सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों की 120 जरूरतमंद छात्राओं को नि:शुल्क स्वेटर्स वितरित किये गये। संस्था प्रधान सुनीता कुल्हरी ने आभार व्य1त किया। इस अवसर पर दानमल शर्मा, हाजी मोह6मद, विनय शर्मा, अंकित चोटिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here