छाया कोहरा, सर्द हवाओं ने ठिठुरने पर विवश कर दिया

sujangarh winter

शनिवार को घने कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने आमजन को ठिठुरने पर विवश कर दिया। मौसम में अचानक आये इस बदलाव से शनिवार को लोगों को एकाएक सर्दी का अहसास हुआ। लोग सुबह देर तक रजाईयों एवं गर्म कपड़ों में दुबके रहे। दस बजे बाद सूर्य देव के दर्शन होने के बाद कोहरा दूर हुआ, लेकिन सर्द हवाओं ने दिन भर सर्दी का अहसास करवाना जारी रखा। घने कोहरे के बीच व्यायाम करने एवं सुबह की सैर को जाने वाले लोगों में भी कमी देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here