शनिवार को घने कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने आमजन को ठिठुरने पर विवश कर दिया। मौसम में अचानक आये इस बदलाव से शनिवार को लोगों को एकाएक सर्दी का अहसास हुआ। लोग सुबह देर तक रजाईयों एवं गर्म कपड़ों में दुबके रहे। दस बजे बाद सूर्य देव के दर्शन होने के बाद कोहरा दूर हुआ, लेकिन सर्द हवाओं ने दिन भर सर्दी का अहसास करवाना जारी रखा। घने कोहरे के बीच व्यायाम करने एवं सुबह की सैर को जाने वाले लोगों में भी कमी देखी गई।