
हनुमान धोरा स्थित के जीएन रोड़ स्थित एक हवैली का अज्ञात चोरो ने सेंध मार कर हवैली के छह कमरो के ताले तोड कर घरेलू सामान बिखेर गए । जानकारी के अनुसार हवैली के मालिक आठ दिस6बर को जयपुर गए थे कि शनिवार को आस पास के पडोसियो ने देखा कि मकान के म2ुयद्वार के ताले टुटे हुए थे। मकान मालिक हाजी गफुर तेली अपने पुत्र के पास आठ दिस6बर को जयपुर सपरिवार गया था कि पीछे से अज्ञात चोरो ने छह कमरो के ताले तोड दिये। कमरो की आलमारियो में रखा समान चोरो ने बिखेर दिया।
हाजी गफुर तैली के रिशतेदार मो असगर ने बताया कि शनिवार दोपहर को मै जब इधर से गुजर रहा था कि अचानक मेरी नजर मकान पर पडी तो देखा कि मैन गेट का ताला टुटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो कमरों के ताले टुटे हुए थे। कमरों में रखी सन्दूकों के भी चोरों ने ताले तोड़ कर उनकी तलाशी। मकान मालिक जयपुर से आने पर कितनी चोरी हुई उसका पता चलेगा। मोहल्लेवासियो ने पुलिस को सूचना दी है। इस मौके पर आबिद तैली सदीक तैली मो असलम सहित अनेक लोग मौके पर मौजूद थे ।