
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित १२ वीं अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन एस.जी.एस. खालसा महाविद्यालय श्रीगंगानगर में हुआ। जिसमें सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की छात्रा सुरूचि प्रजापत ने गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया। डी.पी.ई. वीणा सोढ़ी ने बताया कि सुरूचि ने ४०० मीटर दौड़ में सिल्वर तथा ४०० मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
सुरूचि का दिस6बर में पटियाला में आयोजित होने वाली ऑल इण्डिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। महाविद्यालय प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, निदेशिका सन्तोष व्यास, सचिव एन.के. जैन ने सुरूचि का माल्यार्पण कर स्वागत एवं स6मान किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रेम नेहरा, डा. सी. पी. जोशी, सुधीर शर्मा, करणजीत कौर सहित महाविद्यालय स्टाफ ने विजेता छात्रा को बधाई एवं शुभकामनायें दी।