लाडनूं बस स्टैण्ड के व्यापारियों ने नगरपरिषद के आयु1त को ज्ञापन सौंपकर लाडनूं बस स्टैण्ड से लोहिया स्टेडियम तक सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। व्यापारियों ने ज्ञापन में लिखा है कि दीपावली से पूर्व स4जी मण्डी से लोहिया स्टेडियम तक की सड़क को नई बनाने के उद्देश्य से तोड़ दिया गया, परन्तु सड़क स4जी मण्डी से लाडनू बस स्टैण्ड तक ही बनी। जिसके कारण लाडनूं बस स्टैण्ड से लोहिया स्टेडियम तक की टूटी सड़क पर राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो रहा है तथा तोड़ी गई सड़क की मिट्टी दिन भर उड़कर दुकानों के अन्दर आने से दुकानदारों का व्यापार करना मुश्किल हो रहा है तथा दुकानदारों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि जलदाय विभाग, तीन न्यायालय, उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, गणेश मन्दिर, ईदगाह मस्जिद, काला बाल मन्दिर विद्यालय आदि प्रमुख कार्यालय एवं धार्मिक स्थल होने से इस महत्वपूर्ण सड़क पर दिन भर लोगों का आवागमन रहता है। ज्ञापन पर सर्व समाज संघ के एड. तिलोकचन्द मेघवाल, जयकुमार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, आमीन खां, अमित प्रजापत, मो. रफीक, विजय प्रजापत, जगदीश शर्मा, रूपाराम माली, राजकुमार स्वामी, मुकेश दायमा, शंकरलाल, धर्मचन्द जैन, मनोज मोयल, अशोक स्वामी, रमेशचन्द्र, पीरू खां, कयूम खान, चांद मोह6मद, असलम, मो. रफीक गौरी, फिरोज खरादी, ओमप्रकाश, अजमल खां, अमरजीतसिंह, विकास सोनी, प्रेमाराम सहित अनेक व्यापारियों के हस्ताक्षर है।