
सर्व समाज संगठन के संस्थापक सदस्य एड. तिलोकचन्द मेघवाल, अमरजीतसिंह, मुंशी खां, जितेन्द्र भार्गव, गुलाम खां, मुकेश दायमा ने सांसद राहूल कस्वां को पत्र प्रेषित कर रेल मंत्री के साथ हुई मुलाकात में सुजानगढ़-बीदासर क्षेत्र की रेल समस्याओं पर चर्चा नहीं करने पर आक्रोश व्य1त किया है। रेल मंत्री से मुलाकात में सुजानगढ व बीदासर तहसील की रेल समस्याओं की चर्चा नहीं करने पर सांसद पर पक्षपात करने एवं क्षेत्रवादी होने का आरोप लगाया है।
पत्र में क्षेत्र की सालासर धाम केलिए बहुप्रतिक्षित नोखा-सीकर वाया बीदासर रेल सेवा शुरू करवाने, बीकानेर-मेड़ता के मध्य रेल का नियमित सुचारू संचालन करवाने, जोधपुर -हिसार के मध्य चलने वाली डेमू ट्रेन के स्थान पर पूर्ण ट्रैन चलाने, सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर अण्डर व ऑवर ब्रिज तथा फु ट ब्रिज का निर्माण करवाने की मांगें लिखकर सांसद को अवगत करवाया है।