रेणुका व यास्मीन का आरजेएस में चयन, बधाईयों का तांता

Renuka and Yasmin

कस्बे की दो छात्राओं का आरजेएस में चयन हुआ है। आदर्श कॉलोनी निवासी जगदीश प्रसाद धरड़ की पुत्री रेणुका शर्मा का आरजेएस में चयन हुआ है। सुश्री शर्मा सुजानगढ़ की पहली महिला आरजेएस है। गुरूवार देर रात आये परिणाम में आदर्श कॉलोनी निवासी जगदीश प्रसाद धरड़ एवं आशादेवी की सुपुत्री रेणुका ने अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है। स्व. लक्ष्मीनारायण – स्व. गंगादेवी धरड़ की सुपौत्री रेणुका ने पूरे राजस्थान में ३५ वीं रैंक प्राप्त की है। रेणुका ने अपनी प्रार6िभक शिक्षा गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर, राजकीय जाजोदिया उ.मा. विद्यालय एवं सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय से करने के बाद राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू से एलएलबी की। उसके बाद आरजेएस की परीक्षा दी।

जिसमें उसने पहले ही प्रयास मेंसफलता प्राप्त की। गौड़ विप्र स6मेलन के अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने समस्त गौड़ समाज की तरफ से घर जाकर रेणुका को उसकी सफलता की बधाई दी और मुंह मीठा करवाया। गौड़ विप्र स6मेलन केउपाध्यक्ष हरिशचन्द्र शर्मा, मंत्री अशोक शर्मा, राधेश्याम लाटा, पं. वीरेन्द्र शर्मा, रामनिवास इन्दौरिया, मोहनलाल धरड़, राजेश गौड़, दिनेश शर्मा, परमानन्द मिश्रा, नूतन शर्मा, पुरूषोतम मिश्रा, पवन गिलाण, निरंजन शर्मा, एड. राहूल देव शर्मा, युवक मण्डल अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, मंत्री विजयशंकर मिश्रा, संयोजक लक्ष्मीकान्त मिश्रा, विनय गिलाण, सुभाष कटवालिया ने भी रेणुका को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसी प्रकार होली धोरा निवासी चौधरी सुलेमान खान की पुत्री यास्मीन खान का भी आरजेएस में चयन हुआ है। यास्मीन की ऑल राजस्थान में ५८ वीं रैंक है। स्व. चौधरी यासीन की पोत्री यास्मीन को महामहिम राज्यपाल कल्याणसिंह ने अपने बीकानेर प्रवास के दौरान एलएलबी में युनिवर्सिटी टॉप करने पर गोल्ड मेडल से स6मानित किया था। १००, २०० मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त यास्मीन लॉग ज6प में प्रथम रही है। बीकानेर के बीजेएस रामपुरिया जैन लॉ कॉलेज से एलएलबी के बाद यास्मीन ने एलएलएम में भी महाविद्यालय टॉप किया है, वहीं युनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। यास्मीन के पिता चौधरी सुलेमान खां केन्द्रीय विद्यालय बीकानेर में व्या2याता है, वहीं बहन रूबीना बानो बिजली विभाग में एईएन है और भाई इमरान बैंगलौर में चिकित्सक की तैयारी कर रहा है। ताऊ जी चौधरी एड. सुल्तान खां, चौधरी ईशाक खां, चौधरी आरीफ खां, चौधरी इलियास खान, नूर मोह6मद खान, अनीस खान, असलम खान पटवारी, रफीक खां फतनाण ने यास्मीन को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here