
जहा एक तरफ तो सरकार सवच्छ भारत अभियान चला रही हैं लोगो को सफाई रखने के लिए प्रेरित कर रही हैं और सुजानगढ़ की सफाई व्यवस्था की हालत तो इस तरह से खराब हैं की जगह जगह गन्दगी और कचरा पड़ा रहता हैं । सुजानगढ़ के वार्ड. न. ६ चाँद बास की हालत तो इस तरह ख़राब हैं लोगो का कॉलोनी ने रहना दुस्वार हो गया हैं इस वार्ड के पार्षद अमित मारोठिया कॉलोनी की गन्दगी को देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं । अमित मारोठिया ५ वर्ष तक पार्षद रह चुके हैं और इस बार भी पार्षद बने हैं पर वार्ड. की गन्दगी और सफाई की व्यवस्था पर उनका कोई ध्यान नहीं हैं ।