निकटवर्ती ग्राम खालिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में दो दिनो से दो शिक्षकों व एक सफाई कर्मचारी को हटाने की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार दोपहर बाद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सांवरमल धनोदिया ने ग्राम खालियां पंहुच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा धरनार्थियों वार्ता कर एक शिक्षक को यहां से हटा कर आबसर लगाने पर ग्रामीणो ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।
ग्रामीणों ने बताया शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों के साथ कथित अभद्र व्यवहार करने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढा और आखिरकार शिक्षकों के खिलाफ ग्रामीणों को धरना देना पडा। खालिया ग्राम के वयोवृद्ध भींवाराम पूनियां ने बताया कि दो शिक्षकों के कडे रूख के कारण ग्रामीणों को यह कदम उठाना पडा। शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने ग्रामीणो की समस्या सुन कर उसका समाधान करवा कर स्कूल का ताला खुलवाया और धरना समाप्त करवाया। शिक्षक बाबुलाल स्वामी का स्थानान्तरण करने के आश्वासन पर ग्रामिणों ने आन्दोलन समाप्त लिया ।