
सुजला महाविद्यालय छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को स6बोधित करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण कर पूरी मेहनत करें, लक्ष्य की प्राप्ति होगी। राजनीति में अच्छे राजनेताओं की जरूरत है। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए डूडी ने कहा कि बदलते समय के साथ बालिका शिक्षा आज की आवश्यकता है। एक शिक्षित लड़की कईं घरों को रोशन करती है। शिक्षा के महत्व को समझते हुए लड़के और लड़की में अन्तर नहीं करने का आह्वान करते हुए डूडी ने छात्रों को गुरूजनों का स6मान करने की नसीहत दी। डूडी ने कहा कि चुनावों के समय में भावनाओं में बहकर वोट नहीं दे, सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करें। जिससे आपके क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि महाविद्यालय में व्या2याताओं के पद रि1त हैं, इसमें अध्ययन करने वाले छात्रों का 1या भविष्य होगा।
मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में साढ़े सत्रह हजार विद्यालय बंद कर दिये। शिक्षा को सबसे बड़ा धन बताते हुए मेघवाल ने कहा कि सही सोच रखने वाले की आगे बढ़ते हैं और प्रगति करते हैं। अन्तराष्ट्रीय एथलीट पदमश्री कृष्णा पुनियां ने अपने कॉमनवेल्थ गे6स केअनुभवन बताते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। महिला होने पर गौरवान्वित होते हुए पुनिया ने कन्या भ्रुण हत्या के खिलाफ आवाज को बुलन्द करने, नशे की प्रवृति से दूर रहने की युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा युवाओं को नौकरियां देना तो दूर की बात है, वह ओबीसी वर्ग के छात्रों को छात्रवृति तो दे। कार्यक्रम को चेतन डूडी, डा. परमेन्द्र सिहाग, सुरेन्द्र हुड्डा, जयनारायण पुनियां, सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढ़ाका, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, रतनगढ़ प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, बीदासर प्रधान सन्तोष मेघवाल ने भी स6बोधित किया। प्राचार्य के.जी. शर्मा ने आभार व्य1त करते हुए महाविद्यालय केबारे में जानकारी देते हुए बताया कि युजीसी की नेट टीम द्वारा किये गये सर्वे में महाविद्यालय को बी ग्रेड मिली है, जिसके बाद महाविद्यालय को दो करोड़ रूपये का अनुदान मिला है। जिससे महाविद्यालय में अनेक विकास कार्य करवाये जायेंगे। कार्यक्रम में जिज्ञासा डोसी, कविता चौधरी, मोबिन अगवान, बशीर एण्ड पार्टी, कृष्णकान्त करवा, गजेन्द्रसिंह एण्ड पार्टी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, भंवरलाल ढ़ाका, द्रोणाचार्य पुरूस्कार विजेता वीरेन्द्र पुनियां, नागरमल शर्मा, जयराम बुरड़क, मदनलाल राव, कालूराम गैनाणा, गोपाल तेतरवाल, मो. इदरीश गौरी, धर्मेन्द्र कीलका सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेतागण मंचासीन थे। प्राचार्य के.जी. शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सारण, वीरेन्द्रप्रताप, मनोज गुलेरिया, विनिता चौधरी, वर्षा भोजक, हरिप्रसाद बासनीवाल, महावीर गोदारा, श्याम पुजारी, तनुज लाटा, मुकुल मिश्रा, राहूल सर्वा, कुलदीप वीर सहित अनेक जनों ने अतिथियों सहित उपस्थित पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया। गौशाला के लिए २५ बीघा जमीन दान देने वाले मंगलाराम मेघवाल का भी स6मान किया गया। जयनारायण पुनिया ने प्रति वर्ष महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को दस हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की। संचालन कवि हरिराम मेघवाल ने किया।