४९ बच्चों को दी स्पीच थैरेपी

Speech therapy

थानमल सुराणा अतिथि भवन में सुजानगढ़ नागरिक परिषद एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा सखियां के संयु1त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क स्पीच थैरेपी एवं चिकित्सा शिविर में स्पीच थैरेपिस्ट लक्ष्मी कटारिया बदरा श्रीगंगानगर ने ४९ बच्चों को स्पीच थैरेपी प्रदान की। दो दिवसीय शिविर का शुभार6भ काशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर के महन्त स्वामी कानपुरी जी महाराज ने किया। इस अवसर पर कानपुरी जी महाराज ने कहा कि कर्म ही प्रधान है, जैसे हमारे कर्म होंगे, उसी के अनुरूप में हमें फल की प्राप्ति होगी।

कार्यक्रम के मु2य अतिथि व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी थे, जबकि अध्यक्षता सुनीता रावतानी ने की। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती विद्यालय के राकेश शर्मा, मरूदेश संस्थान सचिव कमलनयन तोषनीवाल और देव सागर सिंघी जैन मन्दिर के ट्रस्टी चेतन प्रकाश सिंघी थे। कार्यक्रम में स1सेना हॉस्पीटल के डा. एस.एन. स1सेना ने सभी पंजीकृत बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया। शिविर संयोजिका डा. योगिता स1सेना, मंत्री नुपुर जैन, जिज्ञासा डोसी, हरिसिंह, जवाहर कटारिया, पार्षद मुंशी, मुकेश रावतानी, नोरतनमल नाई, बशीर अहमद, दिनेश स्वामी ने अतिथियों का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह प्रदान किये। संचालन परिषद के संयोजक एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here