सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में जी.पी.ई.एम. विभाग के तत्वाधान में सुन्दर गौरिसरिया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित फैशन के विशिष्ट अतिथि पवन सोनी व अरमान भाटी थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर फैशन शो का शुभार6भ किया। निदेशिका सन्तोष व्यास, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, सचिव एन.के. जैन व उपप्राचार्य प्रेम नेहरा एवं करणजीत कौर ने अतिथियों का बुके व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
फैशन शो में ४३ छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाते हुए रैम्प पर कैटवॉक कर परम्परागत एवं पाश्चात्य परिधानों का प्रदर्शन किया। इसमेंड्रैस डिजाईनिंग व केट वॉक की प्रतियोगितायें जिसमें निर्णायकों द्वारा निर्णय के आधार पर ड्रैस डिजाईनिंग में रश्मी प्रजापत प्रथम, पूनम मेहरा द्वितीय तथा चेतना माटोलिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कैट वॉक प्रतियोगिता गार्गी चोटिया प्रथम, नीलम सोनी द्वितीय, पूजा जांगीड़ तृतीय रही। जी.पी.ई.एम. विभागाध्यक्ष करणजीत कौर ने बताया कि स्थान प्राप्त करने वाली विजेता छात्राओं एवं कैट वॉक करने वाली छात्राओं को संगीत व चारक समकालीन संस्था द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन चित्रा दाधीच ने किया।