सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के तीसरे दिन प्रथम चरण में ईकाई प्रथम एवं द्वितीय की स्वयंसेविकाओं ने पौद्यों का सौंदर्यकरण एवं परिसर की कंटिली झाडिय़ों हो हटा कर रास्तों को साफ किया गया।
इस दौरान निदेशिका सन्तोष व्यास, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, प्रभारी रविशंकर व्यास एवं डा. जयश्री सेठिया ने भी सक्रिय योगदान द्वारा छात्राओं को उत्साहवद्र्धन किया। दूसरे चरण में आधुनिक नारी की समस्यायें विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का निर्णय श्रीमती प्रियंका लाटा एवं श्रीमती चित्रा दाधीच ने किया।