कंटिली झाडिय़ों को हटा कर किया रास्ता साफ

Sona Devi Sethia P. G. Girls College

सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के तीसरे दिन प्रथम चरण में ईकाई प्रथम एवं द्वितीय की स्वयंसेविकाओं ने पौद्यों का सौंदर्यकरण एवं परिसर की कंटिली झाडिय़ों हो हटा कर रास्तों को साफ किया गया।

इस दौरान निदेशिका सन्तोष व्यास, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, प्रभारी रविशंकर व्यास एवं डा. जयश्री सेठिया ने भी सक्रिय योगदान द्वारा छात्राओं को उत्साहवद्र्धन किया। दूसरे चरण में आधुनिक नारी की समस्यायें विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का निर्णय श्रीमती प्रियंका लाटा एवं श्रीमती चित्रा दाधीच ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here