सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने एन.एस.एस. की प्रथम एवं द्वितीय इकाई की छात्राओं को जा”रूकता का सन्देश देते हुए सात दिवसीय शिविर में कर्मठता पूर्वक अपने कर्तव्य निर्वाह करने का आह्वान किया। दूबे ने एन.एस.एस. को जीवन शैली बताते हुए कहा कि जिसमें शिक्षा, समर्पण, कला, प्रसन्नता, दायित्व बोध, कर्मठता एवं “र्व की अनुभूति मिलती है। एन.एस.एस. प्रभारी रवि शंकर व्यास एवं डा. जयश्री सेठिया ने शिविर के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशिका सन्तोष व्यास, सचिव एन.के. जैन एवं उप प्राचार्य प्रेम नेहरा उपस्थित थे।