प्रगतिशील भारत समिति के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने मु2यमंत्री वसुन्धरा राजे को पत्र प्रेषित कर अमृत योजना एवं स्मार्ट सीटी योजना को वर्ष २०१६ में लागू करने की मांग की है। पत्र में बेदी ने लिखा है कि केन्द्र सरकार की अमृत योजना व स्मार्ट सीटी योजना में सुजानगढ़ का चयन हुआ था, जिसकी क्रियान्विति २०१६ में होनी थी। लेकिन २०१६ में दोनो ही योजनाओं में कार्य शुरू नहीं कर इसे स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा, उद्योग, रोजगार, सड़क, पानी सहित चंहुमुखी विकास एवं सौंदर्यकरण की दृष्टि से सुजानगढ़ पिछड़ा हुआ है। इसलिए दोनो ही योजनाओं का क्रियान्वयन वर्ष २०१६ में ही करवावें।