शॉर्ट सर्किट से जली एडीजे कोर्ट की एसी

short circuit

कोर्ट के क6प्यूटर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीजे कोर्ट के क6प्यूटर रूम में लगाई गई एसी शॉर्ट सर्किट के कारण जल गई। जिससे पूरा कमरा धुंए से काला हो गया। आग से एसी के अलावा किसी और प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। शाम तक कमरे को साफ कर यथावत करने के लिए कर्मचारी जुटे हुए थे।

short circuit1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here