सुगम गायन प्रतियोगिता कल से

competition

संगीत साधना संस्थान द्वारा सुगम गायन प्रतियोगिता का आयोजन कल एक जनवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक मुकेश रावतानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मेंकेवल हिन्दी फिल्मी गाने ही गाये जा सकेंगे तथा इसमें शामिल होने के लिए आयु सीमा नहीं रखी गई है। प्रतियोगिता एक जनवरी शुक्रवार को अशोक सर्किल स्थित साईंस एकेडमी संकल्प में होगी।

ऑडिशन राउण्ड में कुल तीन राउण्ड होंगे। जिसमें 1वार्टर फाइनल के लिए ३० प्रतियोगियों को चयन किया जायेगा। दो जनवरी को 1वार्टर फाइनल व सेमी फाइनल होगा तथा तीन जनवरी को फाइनल होगा। विजेताओं को ११ हजार, इ1यावन सौ व इ1कीस सौ रूपये पुरूस्कार स्वरूप दिये जायेंगे तथा एलबम में एक-एक गाना रिकार्ड करवाया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियों में शंकर माहेश्वरी, ललित शर्मा, विनोद सैन कैप्टन हनुमान चंदेलिया, घनश्यामनाथ कच्छावा आदि जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here