छात्रवृति की ऑनलाईन साइट के खराब होने की शिकायत

Print

सुजला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को ज्ञापन सौंपकर ऑनलाईन छात्रवृति आवेदन की ऑनलाईन साईट के खराब होने की शिकायत करते हुए आवेदन की अंतिम तिथी बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि एससी.एसटी. एसई. एसबीसी एवं ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्रों की छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई साइट पहले दिन से ही खराब चल रही है तथा उस पर दिये गये फोन न6बरों पर फोन करने पर कोई फोन नहीं उठा रहा है।

ज्ञापन में साइट को सुचारू करवाकर अंतिम तिथि ३१ दिस6बर से आगे बढ़ाने तथा ऑनलाईन साइट के दोषी प्रभारी, अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन पर विकास सिरोवा, राजेन्द्रसिंह, संजू कुमारी महिया, विकास सांखला, पार्वती मेघवाल, पूजा पड़िहार, तमन्ना भाटी, कोमल शर्मा, ओमप्रकाश, दिनेश, कुलदीप भाटी, गजानन्द, भींवराज सहित अनेक छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here