न्यायिक सेवाओं में महिलाओं का चयन सुखद बदलाव – नेपालसिंह

Renuka Sharma

रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर द्वारा हाल ही में घोषित आर.जे.एस. परीक्षा के परिणामों में ३५ वां स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की पूर्व छात्रा रेणुका शर्मा का अभिनन्दन किया गया। प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेपालसिंह की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सत्यपाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. अशोक पारीक थे। अतिथियों एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर आर.जे.एस. रेणुका शर्मा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रेणुका के माता-पिता आशादेवी एवं जगदीश प्रसाद धरड़ का भी स6मान किया गया।

रेणुका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय के शिक्षण को दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीजे नेपालसिंह ने कहा कि वर्तमान समय में न्यायिक सेवाओं में महिलाओं का चयन होना एक सुखद बदलाव का संकेत है। मुख्य अतिथि एसीजेएम सत्यपाल वर्मा ने कहा कि सफलता किसी वर्ग विशेष तक सीमित नहीं होती है, प्रतियोगी परीक्षाओं मेंकड़ी मेहनत एवं दृढ मानसिकता से ही प्राप्त की जा सकती है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. अशोक पारीक ने रेणुका के माता-पिता को साधुवाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। एड. श्यामनारायण राठी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हनुमानप्रसाद प्रजापत, सीताराम रिणवां, पुखराज प्रजापत, दिलीप पारीक, श्यामसुन्दर 1याल, परमप्रसाद तूनवाल, शंकरलाल गोयनका, भगवंती पारवानी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here