देश को मिल रहा है वाजपेयी की योजनाओं को लाभ -राहूल कस्वां

Rahul Kaswan

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन सप्ताह के तहत भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को स6बोधित करते हुए सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के समय में बनी योजनाओं के कारण ही आज हर गांव और ढ़ाणी तक सड़कों की पंहूच है और ग्रामीण अब मु2य सड़क के स्थान पर स6पर्क सड़क की मांग करने लगे हैं। उनके समय में शुरू की गई योजनाओं का लाभ आज पूरे देश को मिल रहा है। सांसद ने कहा कि पांच साल में एक विद्यानसभा क्षेत्र के लिए उनके पास मात्र तीन करोड़ रूपये हैं, जिनसे महत्वपूर्ण कार्य करवाने का प्रयास किया जाता है। सांसद ने कहा कि हरिद्वार तक रेल गाड़ी चलाने के लिए रेल मंत्री पर दबाव बना गया है, लेकिन हरिद्वार में ट्रैक फुल होने के कारण ट्रैन को ऋषिकेश तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया हुआ है।

सांसद ने कहा कि रेवाड़ी से सादुलपुर तक डबल ट्रैक की मांग की गई है। लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण का जिक्र करते हुए कस्वां ने कहा कि उन्होने एसपी से इस बारे में बातचीत की है। सांसद ने शहर के मु2य बाजार में अपने कोटे से दो महिला शौचालय की घोषणा करते हुए कहा कि रेल लाईन के साथ होने वाले नाले का निर्माण हाईकोर्ट के आदेशानुसार होगा। सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य हैल्थ कार्ड के रूप में अनुठी योजना शुरू की है। सांसद ने कहा कि चूरू की तरह सुजानगढ़ में भी शीघ्र ही स्किल डवलपमेंट शिविर लगाया जायेगा। सांसद ने कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है। पिछले एक महीने से संसद को नहीं चलने दे रही है। जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण बिलों को पारित नहीं होने दे रही है। कस्वां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रभावी कदम उठायें हैं, १९ महीने में हमारे एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने कहा कि सुजानगढ़ को राजगढ़ की तरह अपना समझते हुए इसके विकास में योगदान दें। शर्मा नेसफाई कर्मचारियों की कमी पूर्ति के लिए सौ सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए सरकार से स्वीकृति दिलवाने की मांग की।

बैठक में विधायक खेमाराम मेघवाल भी उपस्थित थे, जिन्होने खराब स्वास्थ्य के कारण कार्यकर्ताओं को स6बोधित नहीं किया। बैठक में देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, अंजनीकुमार रांकावत, भंवरलाल गिलाण, मदनलाल इन्दौरिया, मनीष दाधीच, विजय चौहान, खुशीराम चान्दरा, पवन चितलांगिया, एड. श्यामनारायण राठी, नन्दलाल घासोलिया, मदन भारी, मुरारी फतेहपुरिया, मुरारी गोवला, जगदीश सोनी, प्रहलाद जाखड़, सुभाष ढ़ाका, जंवरीमल बागड़ी, सुभाष खुडिया, विजयसिंह बोरड़, मनोज दाधीच, सुमित बोचीवाल, गोरधनलाल तंवर, सन्तोष बेड़िया, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, अमरचन्द भाटी, गणेश मण्डावरिया, एड. मो. दयान, एड. सलीम खान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन नवरतन पुरोहित ने किया। पत्रकारों से बातचीत में सांसद राहूल कस्वां ने अमृत योजना को समय पर शुरू करवाने की बात कही, वहीं विधायक खेमाराम मेघवाल ने बताया कि नगरपरिषद के कारण योजना की क्रियान्वति में देरी हो रही है।

कार्यकर्ताओं ने बताई शहर की समस्यायें
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक में सांसद राहूल कस्वां को शहर की समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए उनके समाधान की मांग की। राजकुमार तंवर ने सांसद कोटे से वार्ड में काम मिलने, पार्षद तनसुख प्रजापत ने रेल लाईन के आर-पार आवागमन के लिए अण्डर ब्रिज, ऑवरब्रिज, आरओबी, आरयुबी का निर्माण करवाने, महेश जोशी ने रेल लाईन के बराबर में बनने वाले नाले का निर्माण शुरू करवाने, नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी ने खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवार के नाम जोड़ने, आपणी योजना की पाईप लाईन डलवाने का कार्य शीघ्र करवाने, इंजि. बी.एल. तेजस्वी ने रेल लाईन पार पीएचसी के स्वीकृत ७५ लाख रूपये की जानकारी देते हुए पीएचसी के जमीन आवंटन करने, राजकीय चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पार्षद गणेश मण्डावरिया ने वार्ड नं. ४० में सड़कें बनाने, अनुसूचित जाति के मौहल्ले में पाईप लाईन डलवाने, हनुमानसिंह ने मु2य बाजार में महिला शौचालयों का निर्माण करवाने की मांग की। एड. मो. दयान ने दुलियां ताल से गंदे पानी की निकासी करवाने, फतेहपुरिया चिकित्सालय के पास जमा हो रहे पानी की निकासी के पु2ता इंतजाम करवाने, सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान से लेकर छात्रावास तक सड़क बनवाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here