पूजा को मिला गोल्ड मेडल

Puja Sharma

सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की छात्रा को गत दिवस बीकानेर में आयोजित दीक्षान्त समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से नवाजा गया। बीकानेर के गंगासिंह विश्वविद्यालय में गत १० दिस6बर को आयोजित दीक्षान्त समारोह में महामहिम राज्यपाल कल्याणसिंह द्वारा महाविद्यालय की छात्रा पूजा पुत्री रामवतार शर्मा को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

पूजा को वर्ष २०११-१२ में बी.ए. में बीकानेर विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा की वरियता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल दिया गया। महाविद्यालय निदेशिका सन्तोष व्यास, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, उप प्राचार्य प्रेम नेहरा, सचिव एन. के. जैन सहित महाविद्यालय केसमस्त व्या2याताओं एवं कार्मिकों ने गोल्ड मेडल विजेता पूजा शर्मा को बधाईयां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here