
हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शहर के सभी धर्मों ने साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। अपने नाम के अनुरूप सुजानगढ़ के सभी धर्मों के लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान पानी, जूस, फल, बिस्कीट व टोफियां का वितरण कर साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूती प्रदान की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार की पहल पर पहली बार सुजानगढ़ में मुस्लिम धर्मावलम्बीओ के जुलूस के दौरान अन्य धर्मावलम्बीओ ने पानी, जूस, फल, बिस्कीट व टोफियां का वितरण कर आपसी प्रेम एवं सद्भाव को बढ़ावा दिया। हुजूर के यौमे पैदाइश के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया। जिसमें फज्र की नमाज से पहले शहर की सभी मस्जिदों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जिनमें हुजूर की पैदाईश से लेकर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलकर देश व समाज की सेवा करने का आह्वान किया गया। जुलूस ए मोहम्मदी चांद बास स्थित हाशमी मस्जिद से रवाना होकर मस्जिद जन्नतुल फिरदौस पंहूचा। जहां से हजरत पीर सैयद जहूर अली अशरफी की सदारत में जुलूस को रवाना किया गया। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा कमेटी के सदर हाफिज अ4दूल सलाम खीची की देख-रेख में जुलूस के बंगाली बाबा के तकिये पर पंहूचने पर शहर काजी मोहम्मद आरीफ सहित समाज के गणमान्यजन शामिल हुए। जुलूस के रास्ते में माहेश्वरी समाज, माली समाज, इस्लामी युवा जमाअत, ओसवाल समाज, किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन, रेडीमेड एसोशियसन, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट कोलकाता, संयु1त व्यापार संघ, रैगर समाज, बाल्मिकी समाज, सफाई मजदूर संघ, जाट समाज, राजपूत समाज, सिंधी व पंजाबी समाज, मेघवाल समाज, सोनी समाज सहित विभिन्न समाज के लोगों ने पानी, जूस, फल, बिस्कीट व टोफियां का वितरण कर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की।
जिनका जुलूस के सदर एवं कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूलों से उनका शुक्रिया अदा किया। शहर के सभी धर्मों को मानने वालों ने मुबारकबाद दी। इस अवसर पर लाडनूं पुलिया पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय चौहान, नवरतन पुरोहित, अंजनीकुमार रांकावत, जगदीश सोनी, विश्वदीपक शर्मा, गोपाल पारीक, खुशीराम चान्दरा, युसुफ गौरी, सुफी सुल्तान, गोपाल सोनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने हजरत पीर सैयद जहूर अली अशरफी एवं शहर काजी मो. आरीफ का स्वागत किया। मदरसा फैजाने हस्नेन पंहूचकर जुलूस जलसे में परिवर्तित हो गया। जहां पर इमाम साहब ने हुजूर के जीवन पर प्रकाश डाला। कमेटी की ओर से पुलिस व प्रशासन की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की। सलातो-सलाम पढ़कर सिरनी तकसीम की गई। जुलूस का पथ संचालन मो. इकबाल मौलानी ने किया।