सांसद राहूल कस्वां के सुजानगढ़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की जन समस्याओं के समाधान की मांग की। किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन के अध्यक्ष पवन कुमार माहेश्वरी एवं महामंत्री नन्दलाल घासोलिया, सन्तोष कुमार बेड़िया ने दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर रेल सेवाओं एवं सुविधाओं के विस्तार एवं फूड से3टी ए1ट के तहत आने वाले लाइसेन्स को वन टाइम के लिए करवाने की मांग की। ज्ञापन में माहेश्वरी ने हनुमानगढ़ से मु6बई वाया रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं चलाने, जोधपुर- दिल्ली वाया डेगाना रतनगढ़ चलने वाली गाड़ी को प्रतिदिन चलाने तथा हरिद्वार तक बढ़ाने और बीकानेर से रतनगढ़ चलने वाली सवारी गाड़ी को डेगाना तक चलाने की मांग की है। इसी प्रकार दूसरे ज्ञापन में फुड से3टी ए1ट के तहत आने वाले लाइसेन्स को वन टाइम के लिए करवाने की मांग की।
भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रीकान्त ओझा ने ज्ञापन सौंपकर राजकीय महाविद्यालय में रि1त पदों पर व्या2याताओं की नियु1ित करने की मांग की है। ओझा ने लिखा है कि महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान और गणित के व्या2याता पूरे सत्र में नहीं रहे हैं, इसलिये मार्च में आ रही परिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दोनो विषयों के अस्थाई व्या2याता लगावें। भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दिलीप धवल ने ज्ञापन में नगर परिषद में बाल्मिकी समाज से मनोनीत पार्षद बनाने की मांग की है। जिसका उपस्थित बाल्मिकी समाज के लोगों ने समर्थन किया। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रेवन्तमल पंवार ने ज्ञापन सौंपकर हरिजन बस्ती में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ड्रैनेज व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन मेंबताया गया है कि हरिजन बस्ती में गंदे पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि भार्गव समाज द्वारा अपनी भूमि नि:शुल्क देने का आग्रह नगरपरिषद से किया हुआ है, लेकिन अभी तक ड्रैनेज की व्यवस्था नहीं हुई है। ज्ञापन पर सुरेन्द्र बाल्मिकी, दीपक सुंगत, शिवा ढ़ेनवाल, दिलीप धवल, रामस्वरूप बारवासा, वि1की, संजय बारवासा, सुशील सुंगत आदि के हस्ताक्षर हैं।