नोडल प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित

Meeting

पंचायत समिति सभागार में नोडल प्रधानाध्यापकों की बैठक अति.4लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीणा ने विद्यार्थियों के लिए नवाचार करते हुए बैठक में प्रधानाध्यापकों को सामान्य ज्ञान का एक प्रश्नपत्र देकर निर्देशित किया कि प्रश्न पत्र में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, उपखण्ड, जिला, प्रदेश एवं देश की ऐसी सामान्य जानकारियां विद्यार्थियों को ज्ञात होना आवश्यक हो, वे दिस6बर माह में ज्ञात करवायें। मीड डे मील की मासिक प्रगति पर चर्चा करते हुए मीणा ने मीड डे मील वितरण से पहले बच्चों के साबून से हाथ धुलवाने, च6मच से भोजन करवाने के निर्देश दिये। बैठक में घड़सीराम, पांचूराम, शंकरलाल मेघवाल, महावीर स्वामी, देवाराम जाट, सुमन सिहाग, हंसराज, सुगनचन्द सहित ३१ नोडल प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here