कौम के प्रति जागरूकता रखें – शौकत खां

Kayamkhani society

कायमखानी महासभा के प्रदेश संयोजक रिटा. कर्नल शौकत खां का सुजानगढ़ आगमन पर के.के. टाइल्स मेंस्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को स6बोधित करते हुए कर्नल शौकत खां ने कहा कि कौम के प्रति जागरूकता रखने पर ही हम अपने खोये हुए स्थान को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश संयोजक ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। अल्पसं2यक मोर्चा के जिला संयोजक असगर खां ने कहा कि संगठन ही हमारी पहचान है, इसलिये संगठित होकर आगे बढ़े। बीकानेर नगर निगम के पूर्व महापौर ताज खां ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए देश हित में हर समय तत्पर रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सैनिक विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रिटा. सुबेदार जाफर खां भी उपस्थित थे। लाडनूं के कांग्रेस नेता लियाकत खां की पुत्री की शादी में शामिल होने जा रहे प्रदेश संयोजक रिटा. कर्नल शौकत खां का नानू खां, सदर आरीफ खां, शाकिर खान बेसवा, अजीज खां, अयूब खां, इब्राहीम खां, अनारदीन खां, यासीन खां, हासम खां, जीवण खां, अकबर खां, नवाब अली खां डीलर, मुकेश, असगर खां, गफूर खां, सुल्तान खां, इमदाद खां, जहीर खां, सलावत खां ने माला पहनाकर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here