अवैद्य निर्माण की शिकायत

Illegal construction

भौजलाई चौराहा निवासी भींवाराम नाथ ने जिला कले1टर अर्चनासिंह से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे अवैद्य निर्माण की शिकायत की। जिला कले1टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगरपरिषद की मिलीभगत से अवैद्य निर्माणकर्ताओं को आश्रय मिला हुआ है और सांठ-गांठ कर धड़ल्ले से अवैद्य निर्माण हो रहे हैं।

भींवाराम नाथ ने जिला कले1टर को बताया कि नगरपरिषद आयु1त से मिलने के बाद भी उन्होने अवैद्य निर्माण रोकने में रूचि नहीं दिखाई और ना ही कोई प्रभावी कार्यवाही की। अधिशाषी अभियन्ता उच्च राजमार्ग चूरू को भी शिकायत करने पर उन्होने अवैद्य निर्माणकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन उन्होने भी कोई कार्यवाही नहीं की। भींवाराम नाथ ने बताया कि छगनलाल पुत्र केशुराम जाट के अवैद्य निर्माण की नामजद शिकायत भी जिला कले1टर से की है। जिला कले1टर ने प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here