सांसद ने किया गौशाला का अवलोकन

Gopal stall

गत दिवस सांसद राहूल कस्वां ने सुजानगढ़ आगमन के दौरान श्री गोपाल गौशाला का अवलोकन किया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष माणकचन्द सराफ, मंत्री महावीर प्रसाद बगड़िया ने सांसद राहूल कस्वां को ज्ञापन सौंपकर सांसद कोटे से गौशाला में गायों के लिए छपरा एवं पेयजल कुण्ड व चारा रखने के लिए गोदाम बनवाने की मांग की। इस अवसर पर पवन दादलिका, पवन मोर, परमेश्वर करवा, सुरेश शोभासरिया, धर्मेन्द्र खेतान, सुशील बोचीवाल, दिनेश तंवर, दिलीप चौधरी, विष्णु खेतान, खुशीराम चान्दरा, पवन तोदी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here