मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर तिरपाल एसोशियसन, तेलियान नौजवान कमेटी एवं लीलगरान नौजवान कमेटी के संयु1त तत्वाधान में राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में कम्बल दिये गये तथा भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गये। बारावफात के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज की संस्थाओं द्वारा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए पीएमओ डा. एन.के. प्रधान को २५ कम्बल भेंट किये।
तत्पश्चात अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित किये गये। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, इदरीश गौरी, युनूस खान, हाफिज अ4दूल सलाम खीची, सलीम पड़िहार, दाऊद काजी, सैयद अली हसन, इरफान खान, आबिद खीची, अ4दूल मन्नान, टीपू सुल्तान खीची, जावेद खीची, मु2त्यार खीची, अ4दूल रहमान चौहान, हाकम अली काजी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।