चार सौ रोगियों की जांच कर दी नि:शुल्क दवाईयां

Free medicine

चांद बास स्थित तेलियान मैरिज हॉल में अंजुमन रजा -ए-मुस्तफा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डा. जयसिंह पगारिया, डा. विश्वेन्द्रसिंह शेखावत एवं डा. वीणा राकांवत ने चार सौ रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। शिविर में आयोजकों द्वारा रोगियों को नि:शुल्क दवाई भी वितरित की गई। सभापति सिकन्दर अली खिलजी, मा. दाऊद काजी, पार्षद असलम काजी, पवन रांकावत, हीरा खीची, हमीद दईया, अ4दूल सलाम खीची, बबलू खीची ने शिविर का अवलोकन किया।

शिविर को सफल बनाने के लिए सुल्तान दईया, मो. जिब्रान बडग़ुजर, अंसार पंवार, हाजी मो. तगाला, इमरान खीची, इमरान दईया, इस्लाम दईया, अरशद खीची, साहिल खीची, नावेद खीची, सिराजुद्दीन खीची, कामिल बडग़ुजर, आबिद खीची, साजिद ने अपनी सेवायें दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here