
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयन्ति किसान छात्रावास में एड. बजरंगसिंह रूहेला की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थितजनों को स6बोधित करते हुए छात्रावास के अध्यक्ष एवं संरक्षक सुरजाराम ढ़ाका ने समाज में शिक्षा की ज्योति जगाने का आह्वान किया। भीमसिंह आर्य व पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने चौधरी चरणसिंह के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए उन्हे सर्व समाज का नेता बताया।
इस अवसर पर भामाशाह भगवानाराम ढ़ाका द्वारा दस लाख रूपये की लागत से छात्रावास में बनवाये गये भवन का विधायक खेमाराम मेघवाल, प्रधान गणेश ढ़ाका, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम को पीथाराम गुलेरिया, लक्ष्मणराम महला, महेन्द्र गोदारा, बनवारी कुल्हरी, त्रिलोकचन्द जाखड़ सहित अनेक व1ताओं ने स6बोधित किया। विजयपाल चाहर, मुन्नालाल बिजारणियां, प्रहलाद जाखड़, केशराराम गोदारा, रामप्रसाद बिडासर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।