सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल ने बाल्मिकी बस्ती में आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को स6बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने से ही समाज आगे बढ़ेगा। मु2यमंत्री वसुन्धरा राजे दलित एवं बाल्मिकी समाज को आगे लाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि धर्म व राजनीति दो पहिए हैं। समाज को धर्म व राजनीति में समान रूप से आगे बढ़ना चाहिये। पचेरवाल ने सफाईकर्मचारियों के सेवानिवृत होने के बाद उन्हे मेडीकल कार्ड मिले, जिससे बुढ़ापे में दवाई लेकर स्वस्थ रह सकें। पचेरवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नये नियम लगाकर सफाई कर्मचारियों का नुकसान किया था। जबकि भाजपा सरकार हमारा हित चाहती है।
इससे पूर्व मन्दिर में माता जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। बाल्मिकी समाज के ओमप्रकाश तेजस्वी, रेवन्त पंवार द्वारा सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल, बाबूलाल तेजस्वी, गणेश मण्डावरिया का साफा बांधकर व माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर तथा माता जी प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम मेंराकेश ढ़ेनवाल, संजय आर्य, वैद्य भंवरलाल शर्मा, गंगाधर बारवासा, विनोद जावा ने विचार व्य1त किये। कार्यक्रम में विनोद ढ़ेनवाल, शिव ढ़ेनवाल, दिलीप धवल, कालू तेजस्वी, राजेश तेजस्वी, बिशनलाल पटवारी, रामाकिशन, संजय आर्य, आनन्द लाखन, गंगाधर लाखन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।