१५० जरूरतमंद ग्रामिणों को कम्बल वितरित

Distributed blankets

यंग्स क्लब द्वारा मो. रमजान खोखर ईंयारा वाले की स्मृति में उनके सुपुत्र मो. बिलाल ईंयारा वाले के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। रामवतार क्याल की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवाणी में आयोजित कार्यक्रम में मु2य अतिथि मो. बिलाल ईंयारा वाले ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा ही ईश सेवा है।

क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि क्लब की गर्म वस्त्र वितरण योजना के तहत देवाणी, सूरवास, रामपुर में १५० जरूरतमंद ग्रामिणों को कम्बल उपल4ध करवाये गये। क्लब महासचिव महावीर मीरणका ने क्लब की सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य रेखाराम गोदारा ने क्लब की गतिविधियों को प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर दानमल शर्मा, गोपाल चोटिया, देवाणी के ठाकुर रामसिंह, पूर्व पंच हरजीराम प्रजापत, श्रवणकुमार मेघवाल, संस्था प्रधान महेश कुमार, आदूराम मेघवाल, एड. तोलाराम गोदारा, सूरवास पंच बालूराम, पूर्व पंच विक्रम, हरजीराम, रेवन्तराम उपस्थित थे। संचालन गिरधर शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here