
ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 168 प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही करीब तीस लाख रूपये की वसूली की गई। ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि रा’य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेपालसिंह की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कुल 168 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें से एडीजे न्यायालय के 32, एसीजेएम न्यायालय के 61 तथा मुंसिफ न्यायालय के 75 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
विक्रमसिंह ने बताया कि लोक अदालत में एडीजे न्यायालय में ल6िबत बैंकों के 55 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 10 लाख 48 हजार 474 रूपये की वसूली की गई तथा मोटर व्हीकल ए1ट के नौ प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 18 लाख 46 हजार 353 रूपये की वसूली की गई। सचिव ने बताया कि लोक अदालत में उपखण्ड न्यायालय के 23 प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। एडीजे नेपालसिंह की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एसीजेएम सत्यपाल वर्मा, मुंसिफ मजिस्टे्रट सुरेन्द्र कौशिक सहित सदस्य मदनलाल इन्दौरिया, शंकरलाल गोयनका, घनश्यामनाथ क‘छावा तथा एड. हरिश गुलेरिया, जगवीर गोदारा व बुद्ध्रिप्रकाश प्रजापत ने भी प्रकरणों के निस्तारण में तत्परता से कार्य किया।