स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगरपरिषद द्वारा गुरूवार को जन चेतना रैली निकाली गई। वेंकटेश्वर मन्दिर के सामने से रैली का सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के समापन पर यंग्स 1लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम को स6बोधित करते हुए आयु1त देवीलाल बोचल्या ने कहा कि स्वच्छता से ही व्य1ित के स्वस्थ व्य1ितत्व का विकास हो सकता है।
आयु1त ने अभियान की मंशानुरूप आगामी समय में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। 1लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर पार्षद श्यामलाल गोयल, मोह6मद असलम, कनिष्ठ अभियन्ता विकास मीणा, ओ.ए. रोहिताश्व मीणा, गौतम पारीक, एस.आई मुन्नालाल मीणा, हाजी मोह6मद, विमल भूतोड़िया, श्रवण सियोता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।