जिला उद्योग केन्द्र चूरू द्वारा आयोजित लेदर गुड्स का दो माह प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को स6पन्न हो गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक डी.के. द्यूत, सहायक निदेशक जितेन्द्रसिंह शेखावत, नानकराम आदि मंचासीन थे। गणेश मण्डावरिया ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा १६ अ1टूबर से १५ दिस6बर तक शिविर लगाया गया।
जिसमें प्रशिक्षक कन्हैयालाल ने २० प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये। सहायक निदेशक डी.के. द्यूत ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों के ऋण आवेदन पत्र तैयार किये गये हैं। ऋण मिलने के पश्चात मशीनरी पर सरकार द्वारा ५० प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।