बाल भारती में हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस

Christmas

मेगाहाईवे स्थित बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जोधपुर से आई इंदू शेखावत के मु2य आतिथ्य एवं जगदीश सिंह सीकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय संरक्षक लक्ष्मणराम खिलेरी, दौलतसिंह खीची जोधपुर थे। निदेशक बी.एम. पचार ने सभी को क्रिसमस की बधाई देने के साथ त्यौंहार पर एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि त्यौंहार सभी वर्ग व समाज के लोगों को जोड़ने में महती भूमिका निभाते हैं। प्रिंसिपल मधु शेखावत ने कहा कि जिस प्रकार श्रीकृष्ण, ईसा मसीह, श्रीराम, मोह6मद साहब सभी ने कठोर जीवन जीकर सबको प्रेरणा देने का कार्य किया और वो पूरे समाज व देश के लिए सकारात्मक संदेश देने वाले हैं। इसलिए हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। इंदु शेखावत ने भी विचार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम में शांता 1लॉज का रूप धारण कर बालूसिंह, सुषमा ने सभी बच्चों को उपहार व मिठाई का वितरण किया। ईसा मसीह के जीवन से स6बंधित झांकियों का मंचन किया गया। नितांश एंड पार्टी द्वारा किड्स डंास किया गया। हितेन एण्ड पार्टी ने ईसा मसीह के पुनर्जन्म पर नाट्य मंचन किया। समूह गीत जया एण्ड पार्टी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मैनेजर नोपाराम मंडा, बंशीधर यादव, शाला स्टाफ के प्रियंका, शांति, नीमा, भव्या, राखी, साधना, ईश्वरसिंह, कुंदन खिलेरी, नवलकिशोर जांगिड़, योगेश चतुर्वेदी, संजय, महावीर आदि उपस्थित थे। जिंगल-जिंगल व छोटा बच्चा जान के हमसे.. पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here