
उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को शुक्रवार को सैंकडो बीएड छात्र-छात्राओं व निजी बीएड कॉलेज सचालंको द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम बीएड को एक साल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा है की बीएड के दो साल होने के कारण सभी छात्रों का बी.एड की और रूझान कम हो रहा है। बीएड के दो साल होने से छात्र-छात्राओं पर आर्थिक भार बढ़ गया है। बीएड के पाठयक्रम में दो साल होने से छात्र-छात्राओं अध्यापिकाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से बीएड विधार्थियो के हित में फैसला सुनाकर बीएड को एक साल करने की मांग की है। ज्ञापन देने से पूर्व सैंकडो छात्र-छात्राओं ने सरकार विरोधी नारे लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ज्ञापन में भारतीय शिक्षक छात्र नेता रतनलाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हितेष जाखड़, संतोष भाटी, विरेन्द्र शर्मा, मुंजन सेन, रवि मेहरा, अंकित तिवाड़ी, कोमल सोमड़वाल, गौरव प्रजापत, मीरा नाई, छात्र नेता मोहित टेलर, मूलचंद, अनिता सहित सैंकडों छात्र -छात्रायें उपस्थित थे।