मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Arrested

पीड़ित किशन शर्मा, घीसूलाल बागड़ा, रामरतन बोचीवाल, घनश्याम दर्जी, ऋषिराज मिश्रा, भीकमचन्द बोचीवाल, अजय गोठड़िया, गोपाल ठेकेदार सहित अनेक लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार को ज्ञापन सौंपकर गत दिवस आदर्श कॉलोनी स्थित सूर्य भगवान मन्दिर के पास मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि २१ दिस6बर की शाम को सूर्य भगवान मन्दिर के पास अरबाज, जाकिर एवं चार-पांच अन्य ने एक राय होकर रास्ता रोक कर किशन शर्मा के साथ लोहे की रॉड एवं थाप-मु1कों से मारपीट की। ज्ञापन में बताया गया है कि पीड़ित किशन के भाई शशिकान्त, अमित, मां गीतादेवी व अमित टेलर सहित मौहल्ले के अन्य लोगों के आने के कारण आरोपी मौके पर ही अपनी दो मोटरसाईकिलें व लोहे की रॉड छोड़कर भाग गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here