
सीताराम चौधरी फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने आनन्दपाल गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीताराम चौधरी फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने गत दिवस आनन्दपालसिंह गिरोह के पवनसिंह को गिरफ्तार किया था। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर आरोपी को चार जनवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये गये।
अतिरि1त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि आरोपी पवनसिंह से एटीएस एवं एसओजी की टीमें पुछताछ कर रही है। आरोपी से फरारी के दौरान स6पर्क में आये लोगों एवं रहने वाले स्थानों के बारे में पुछताछ की जा रही है। फौजदार ने बताया कि इस प्रकरण में कईं लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। जिनकी जांच की जा रही है। सालासर थाना प्रभारी विक्रान्त शर्मा, एसओजी व एटीएस की टीम आरोपी से गहनता से पुछताछ में जुटे हुए हैं।