एड्स दिवस पर दिलाई जागरूकता की शपथ

AIDS Day

सोनादेवी सेठिया पीजी कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय ईकाई के अर्न्तगत विश्व एड्स दिवस पर छात्राओं को एड्स जागरूकता की शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशिका सन्तोष व्यास, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, उपप्राचार्य प्रेम नेहरा, सचिव एन.के. जैन, एनएसएस प्रभारी डा. जयश्री सेठिया एवं समस्त व्या2याताओं ने भी एड्स जागरूकता की शपथ ली।

निदेशिका सन्तोष व्यास ने एड्स पीड़ित व्य1ित को हेय दृष्टि से नहीं देखते हुए उसे स6मान भरी जिन्दगी जीने का हक देने के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा दी। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने कहा कि जागरूकता बढ़ाने के लिए जन सहभागिता आवश्यक है, जो हमारे माध्यम से ही समाज तक पंहूचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here