स्वतंत्रता सेनानी स्व. बनवारीलाल बेदी की पुण्य स्मृति में आयोजित बैडमिंटन कप का मंगलवार को शुभार6भ हुआ। अग्रसेन भवन में आयोजित इण्डोर बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभार6भ के अवसर पर उद्घाटन कर्ता अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल व्य1ित की शारीरिक एवं मानसिक योग्यता को बढ़ाते हैं।
बेदी ने उपस्थित युवा खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल गौशाला के मंत्री महावीर बगड़िया ने की। विशिष्ट अतिथि युवा खिलाड़ी यश शर्मा थे। मरूदेश संस्थान अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने स्व. बनवारीलाल बेदी का परिचय प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत लालचन्द बेदी, श्रवण सुरोलिया, वेदप्रकाश वर्मा, राजू गोदारा, खुशवंत मोदी, लोकेश सोनी, मनोज गुलेरिया, माणक पुनियां ने किया। प्रतियोगिता में कुल सौ प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। संचालन विवेक बेदी ने किया।