चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के सुजानगढ़ आगमन पर विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे गये। राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के सरदारशहर अध्यक्ष विनोद सिंवर, कालूराम बिरड़ा ने ज्ञापन सौंपकर विद्यालय सहायक भर्ती में विद्यार्थी मित्रों को आ रही समस्याओं का समाधान कर नियुक्ति देने की मांग की। सरदारशहर अध्यक्ष विनोद सिंवर, कालूराम बिरड़ा ने बताया कि सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर आगामी १३ दिस6बर को विद्यार्थी मित्र प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रकार भाजपा कार्यकर्ता महेश जोशी, पार्षद हितेश जाखड़, गणेश मण्डावरिया, प्रदीपसिंह, मोइनूद्दीन खां, सुभाष खुडिया, गंगाधर लाखन, जुगलकिशोर पारीक, अमरचन्द भाटी, युसुफ गौरी ने ज्ञापन सौंपकर राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में चिकित्सकोंएवं नर्सिंगकर्मियों के रि1त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि चिकित्सालय में स्वीकृत कुल १२७ पदों में से ६४ पद रिक्त हैं। इसी प्रकार सुजला महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष विकास सारण ने ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में रिक्त पदों पर व्या2याताओं की नियु1ित करने की मांग की है।