एक तरफ प्रदेश में जहां शिक्षक लगाने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन एवं ताला बंदी हो रही हैं, वहीं खालिया गांव में शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण आन्दोलनरत है। निकटवर्ती गांव खालिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर ग्रामिणों ने विद्यालय के तालाबंदी कर दोषी शिक्षकों को हटाने अथवा उनका तबादला करने की मांग की।
विद्यालय में तालाबंदी की सूचना उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य के निर्देश पर एबीइइओ धर्मसिंह मीणा ने मौके पर पंहूचकर ग्रामिणों से समझाईश की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के तीन शिक्षक अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। जब तक उन्हे यहां हटाया नहीं जायेगा तब तक विद्यालय के तालाबंदी और धरना जारी रहेगा। धरने पर लालूराम, श्रवण, कानाराम, पूरणराम, मांगीलाल, केशाराम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।